भारत के 8 राज्यों में आदिवासी आवाज़ मुहीम की शुरुआत हो गयी है। आज ही जुड़ें!
आदिवासी आवाज प्रोग्राम
आदिवासी आवाज एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आदिवासी युवाओं को सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ बुलंद करने और एक नई पहचान बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस ट्रेनिंग की मदद से हम पहले भी 200 से अधिक आदिवासी क्रिएटर्स का मार्गदर्शन कर चुके हैं। जिसकी मदद से उन्होंने अब तक 1500 से ज्यादा लेख लिखे हैं और वीडियो बनाएं हैं। उन लेखों और वीडियो को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया हाउस ने अपने प्लेटफॉर्म पर जगह दी है। अगर हम कमाई की बात करें तो हमारे क्रिएटरों ने इस ट्रेनिंग के बाद बेहतरीन कंटेंट बनाकर 20 लाख रुपए से ज्यादा की आमदनी की है। और कई रचनाकारों को मीडिया हाउसों में काम करने अथवा प्रशिक्षकों के रूप में काम करने के अवसर प्राप्त हुए हैं।
इस वर्ष, हम अपने दरवाजे 8 विभिन्न भारतीय राज्यों, जैसे कि झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, और त्रिपुरा से आने वाले युवा प्रतिभाओं के लिए खोल रहे हैं। यदि आपका उद्देश्य कॉन्टेन्ट क्रीऐटर या इन्फ़्लुएनसेर बनना है और आप इन राज्यों से हैं, तो यह प्रशिक्षण आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है!
आपको एक साल के लिए अनुभवी और सफल डिजिटल प्रशिक्षकों और सलाहकारों से जुड़ने का मौका मिलेगा।
आपको क्यों जुड़ना चाहिए?
आप ऐसे एक्सक्लूसिव ट्रेनिंग वीडियो देख पाएंगे जिन्हें विशेष रूप से आपके लिए ही तैयार किया गया है।
सोशल मीडिया को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण मिलेगा
आदिवासी पहचान, संस्कृति, इतिहास और मुद्दों पर बात करने के लिए मिलेगा एक राष्ट्रीय मंच
आपको मिलेगा देशभर के 500 से अधिक कंटेंट क्रिएटर्स के समूह से जुड़ने का मौका।
आपको मिलेगा 50000 रुपये की मीडिया फ़ेलोशिप का आवेदन करने का मौका
आपको मिलेगा ALM द्वारा क्रिएटरों के लिए बनाए गए विशेष मर्चेंनडाइस किट।
आप क्या सीखेंगे?
ओरिजनल कंटेंट बनाकर आप अपनी नई पहचान स्थापित कर पाएंगे
सोशल मीडिया पर कहानी कहने और लुभावने कंटेंट बनाने की कला
वीडियो और ऑडियो को एडिट करने का कौशल
प्रशिक्षण के दौरान अभ्या स करके अपने हुनर को निखार पाएंगे
विशेषज्ञों की मदद से कंटेंट मार्केटिंग के गुर
ग्राफिक्स और इमेज को एडिट करने का कौशल
आप कैसे शामिल हो सकते हैं?
'आदिवासी आवाज़ प्रशिक्षण' कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करें
इंटरव्यू के पहले पड़ाव को पार करें
ऑनलाइन प्रशिक्षकों द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग को प्राप्त करें
7 दिवसीय चुनौती में भाग लें
इन सब में सफल होकर प्रशिक्षण के अगले चरण में जाएं
हम आपको कहां मिलेंगे?
आदिवासी आवाज कार्यक्रम के बारे में नियमित अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडलस पर हमें फॉलो करें
हमारी टीम अगले 6 महीनों में कई शहरों का दौरा कर रही है। जि सकी जानकारी समय समय पर हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी। हमसे मिलने के लिए अपडेट रहें।
आपको कौन प्रशिक्षित करेंगे?
ऐसे पेशेवर क्रिएटर्स जो सोशल मीडिया पर कंटेंट बना रहे हैं और कंटेंट स्ट्रेटजी की अच्छी समझ रखते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक, जो कहानी कहने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देते हैं।
सफल और लोकप्रिय आदिवासी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स जो आदिवासी विषयों पर कंटेंट बनाते हैं।
आदिवासी लाइव्स मैटर के कंटेंट क्रिएटर्स।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
+ प्रशिक्षण प्रारूप क्या होगा?
+ क्या यह कार्यक्रम केवल आदिवासी युवाओं के लिए है?
+ इस प्रोग्राम की शुल्क कितनी है?
+ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुझे क्या चाहिए?
+ इस कार्यक्रम में शामिल होने के क्या लाभ हैं? क्या मुझे नौकरी मिलेगी?
+ क्या मुझे अंग्रेजी का पूर्व ज्ञान होना आवश्यक है?