#AdivasiAwaaz is a project by Adivasi Lives Matter (ALM) and Prayog, CG to help the Adivasi (Indigenous) youth of India assert their identities through digital stories to preserve, promote and amplify Adivasi identity.
27 अक्टूबर 2025 की रात, घड़ी में लगभग 11:50 बज रहे थे। अचानक पीछे से आवाज़ आई – “चार्ज!” कुछ ही मिनटों में, रात 11:54 पर चाईबासा शहर में अफरातफरी मच गई। यह कोई आम घटना नहीं थी। झारखण्ड के कोल्हान क्षेत्र, विशेष रूप से चाईबासा, लंबे समय से भारी ट्रकों की आवाजाही के कारण बार-बार सड़क दुर्घटनाओं से जूझ रहा है। स्थानीय लोग अब इस भयावह स्थिति से तंग आ चुके हैं। इसी के विरोध में सैकड़ों लोगों ने झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री और चाईबासा के विधायक दीपक बिरूआ के आवास के समक्ष अनिश्चित